नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, 4 जीबी रेम से है लैस
जेडटीई का नया स्मार्टफोन नूबिया एम2 लाइट लांच हो गया है| फ़ोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है| यह फ़ोन आपको ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट में उपलब्ध होगा| इसे यूज़र्स अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते है| यह 9 मई दोपहर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा| नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन को सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया गया था| यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है| जबकि चाइना ने यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट ओएस पर काम करता है| आइये इसके फीचर जानते है|





कैमरा -
जेडटीई का यह फ़ोन 13 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे के साथ आता है| इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जो की ग्रहको को कमाल की सेल्फी लेने में मदद करता है |

फीचर्स -
नूबिया एम2 में औकटा कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है| इसके साथ फ़ोन में 4 जीबी रेम है| इसमे 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है |
कनेक्टविटी -
कनेक्टविटी के लिए फ़ोन में 4जी VoLTE सपोर्ट , ब्लूएटूथ 4.0, यूसबी ओटीजी,फिंगरप्रिंट रीडर आदि फीचर दिए गए है |

बैटरी -
अगर बेटरी की बात करे तो इसमे 300mAh की पावर की बेटरी है जिसका टॉकटाइम काफी अच्छा है |

Comments
Post a Comment