Paypal में बैंक अकाउंट 2-3 दिन में Verify कैसे कराये ( हिंदी में )
Paypal एक वर्ल्डवाइड पेमेंट सिस्टम है जहा आप ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर, मनी रिसीव कर सकते है Paypal एक तरह से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम हैं लगभग सभी देशो में paypal सर्विस उपलब्ध है बस कुछ देशो को छोड़कर
Paypal अकाउंट कैसे बनाये
Paypal पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत होगी |
1. ईमेल अकाउंट
2. पैन कार्ड
3.बैंक अकाउंट
4.डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड
5. मोबाइल नंबर
Paypal अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर Paypal.com लिखना होगा
स्टेप 2. राईट साइड के हैडर पर Sign Up लिखा होगा आपको वहाँ क्लिक करना होगा
स्टेप 3. अब आपके सामने एक फॉर्म होगा जिसके शुरुवात में आपको अपने अकाउंट का टाइप Choose करना होगा यहाँ आपको दो आप्शन दिखाए देंगे individual अकाउंट और Business अकाउंट यहाँ आपको Individual अकाउंट Choose करना है

स्टेप 4. इसके बाद आपको अपना वैलिड ईमेल और पासवर्ड लिखना है और Continue पर क्लिक करना है

स्टेप 5. अब आपको अपना नाम, address, पिन कोड, मोबाइल नंबर लिखना है और Agree And Continue पर क्लिक करना है

अब आपके सामने क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड लिंक करने का फॉर्म खुलेगा यहाँ आप अपना क्रेडिट कार्ड नंबर Cvv डालना है या आब i'll link my card Later पर क्लिक करके बाद में अपना क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकते है | मुबारक हो आपका paypal अकाउंट बन चूका है
Paypal अकाउंट को बैंक अकाउंट के साथ लिंक कैसे करे -
Paypal अकाउंट में पेमेंट Withdraw करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट लिखना होगा वर्ना आप पेमेंट Withdraw नहीं कर सकते है
स्टेप 1. सबसे पहले अपने Paypal अकाउंट पर लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करे
स्टेप 2. अब लिंक बैंक अकाउंट वाले बॉक्स पर क्लिक करे

स्टेप 3. आब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना बैंक नंबर, IFSC कोड एंटर करना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 4. 3-4 Business दिन में Paypal आपके अकाउंट में 2 Small Deposit भेजेगा यानि वो आपके अकाउंट में 0.30 या 1 रूपए के Small डिपाजिट करेगा आपको बस वो Deposit Paypal में Enter करना है और Confirm पर क्लिक करना है ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा

Comments
Post a Comment