फ्री में वेबसाइट के लिए SSL सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे (हिंदी में)

अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपने SSL सर्टिफिकेट के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो ये पोस्ट पढ़ने के बाद सब जान जायँगे | SSl सर्टिफिकेट आपको गूगल में अच्छा रैंक देता है | गूगल Guidelines के अनुसार SSL सर्टिफिकेट होने वाले वेबसाइट को पहला Preference दिया जाता है | SSL सर्टिफिकेट आपकी और भी कई तरह से मदद करता है और इसके कई फायदे है जो में आपको निचे बताऊंगा


SSL सर्टिफिकेट क्या होता है -


SSL सेटिफिकेट का Full Form होता है सिक्योर सॉकेट लेवल (Secure Socket Level) होता है | बिना SSl सर्टिफिकेट वाली साईट को सिक्योर साईट का दर्जा नहीं दिया जाता है ये साईट Http:// के साथ खुलती है और SSL सर्टिफिकेट Https:// के साथ खुलती है | SSL सेटिफिकेट वैसे तो ज्यादातर पैसे के होते है डोमेन प्रोवाइडर जैसे - GoDaddy, Bigrock आदि इनके पैसे लेते है पर आज में आपको एक ऐसी साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ जो फ्री में SSL सर्टिफिकेट देती है


SSL सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे -

स्टेप 1. फ्री SSL Certification के लिए आपको सबसे पहले CloudFlare इस वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर Sign Up पर क्लिक करना होगा |


स्टेप 2. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है इसके बाद CloudFare आपकी साईट को स्कैन करेगा |



स्टेप 3. इसके बाद यहाँ कुछ DNS Server दिखाए देंगे जिन्हें आपको माउस से क्लिक करके ऑरेंज करना है जैसे की निचे बताया गया है |



स्टेप 4. इसके बाद आपको यहाँ अपना प्लान सेलेक्ट करना है यहाँ आपको फ्री प्लान पर क्लिक करना है | और Continue पर क्लिक करना है |



स्टेप 5. यहाँ आपको कुछ nameserver दिखाए जायँगे जिन्हें आपको अपने डोमेन प्रोवाइडर पर डालना है | NameServer डालने के बाद यह आपकी साईट को चेक करेगा और SSL सर्टिफिकेट इनस्टॉल करेगा इसमें 24 घंटो तक का वक्त लग सकता है |


Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018