एयरटेल मानसून सरप्राइज प्लान 30 जीबी तक मिलेगा डेटा

भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स को मानसून सरप्राइज दिया है | हालांकि यह तो एयरटेल का पुराना ऑफर ही है | इसका फायदा उठाने के लिए एयरटेल पोस्टपेड यूज़र्स को 1 जुलाइ बाद लोगिन करना होगा | एयरटेल पोस्टपेड यूज़र्स को 30 जीबी मुफ़्त डेटा ऑफर मार्च महीने में दिया था | लेकिन कंपनी ने यह ऑफर 3 महीने और बढ़ा दिया है |



कंपनी ने कहा की मुफ्त डेटा केवल उन्ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा जो पहले इस ऑफर का फायदा उठा रहे है |
टेलिकॉम सेक्टर में जिओ के कदम रखने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनी की बेंड बज चुकी है | कंपनी अपने यूज़र्स को ज्यादा समय तक नहीं बना रख पा रहे है |
इस ऑफर के बारे में एयरटेल सीईओ ने कहा की , "इस ऑफर के जरिये हम एयरटेल में पुराने समय से बने यूज़र्स को धन्यवाद कर रहे है "

Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018