माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया वायरस फ्री ब्राउज़र

एक तरफ जैसे टेक्नोलॉजी है उसी दूसरी तरफ वायरस भी है जिसके अटैक का खतरा हमेशा बना रहता है | कंप्यूटर में ज्यादातर वायरस ब्राउज़र की मदद से आते है इसी पर कारवाही करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया ब्राउज़र बनाने का फैसला किया है | जो मैलवेयर यानी वायरस फ्री होगा | एक रिपोर्ट में सामने आया है की लाये जाने वाला ब्राउज़र अभी टेस्टिंग में है | बताया जा रहा है की इस फीचर को कंपनी अपने पहले से मौजूद ब्राउज़र एज में देगी | इस फीचर को विंडोज में डिफेडर एप्लीकेशन गार्ड के नाम से लाया जा रहा है और इसे विंडोज 10 इनसाइडर ने दिया जायगा | यह ब्राउज़र, ब्राउज़र के अंदर ही एक वर्चुअल पिसी क्रिएट करेगा | जिससे यह ब्राउज़र कंप्यूटर को अलग कर देगा | यह स्टोरेज, ऐप्स सबको अलग कर देगा जिससे मैलवेयर ऒर वायरस कंप्यूटर को इफ़ेक्ट नही कर सकेगा |

Comments

Popular posts from this blog

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018

Newsdog Loot Get 50 Rs On Signup And 30 Rs Per Refer

How to use Diabolic Traffic Bot in hindi