Posts

Showing posts from May, 2017

Xiaomi Mi मैक्स 2, 25 मई को होगा लॉन्च

Image
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi मैक्स 2 लॉन्च करने वाला हैं | Xiaomi ने जानकारी दी है की वो 25 मई को Xiaomi Mi मैक्स 2 लॉन्च करेगा | इसे सबसे पहले चीन के बाजार में पेस कर दिया गया था | Xiaomi Mi मैक्स 2 को भारत में लॉन्च करना एक अच्छी बात है | अब नीचे इसके स्पेसिफिकेशन देख लीजिये | NETWORK Technology GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE LAUNCH Announced Not announced yet Status Rumored BODY Dimensions - Weight - SIM Dual SIM (Nano-SIM/ Micro-SIM, dual stand-by) DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors Size 6.44 inches Resolution 1080 x 1920 pixels (~342 ppi pixel density) Multitouch Yes Protection Corning Gorilla Glass 4 - MIUI PLATFORM OS Android 7.1.1 (Nougat) Chipset Qualcomm MSM8953-Pro Snapdragon 626 CPU Octa-core 2.2 GHz Cortex-A53 GPU Adreno 506 MEMORY Card slot microSD, up to 256 GB (uses SIM 1 slot) Internal 64 GB, 4 GB RAM 128 GB, 6 GB RAM - Prime model CAMERA Primary 12 MP, f/2.0, phase d

Sub Domains क्या होता है?CPanel से अनलिमिटेड फ्री Sub Domains कैसे बनाये ?

Image
आप Sub डोमेन के बारे में जानते होंगे अगर नहीं जानते है तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद जान जायँगे | Sub डोमेन एक ऐसा डोमेन होता है जो Main डोमेन के आगे लगता है जैसे - Shop.YourSite.Com, Sub.YourSite.Com आज हम इसी बारे में जानेंगे की आप अपने डोमेन के आगे Sub Domain कैसे लगा सकते है | Sub डोमेन हमारी साईट को अलग-अलग रूप में बाँट देते है | इसका मतलब है की आप Main डोमेन के आगे हजारो Sub डोमेन लगा सकते है | और अलग-अलग साईट बना सकते है | What is Sub डोमेन? Sub डोमेन क्या है? डोमेन के मुख्यत: 2 प्रकार होते है | 1.Main डोमेन 2. Sub डोमेन हमारी साईट का जो होमपेज यानि जो Main URL होता है उसे हम Main या Primary डोमेन कह सकते है जैसे - GyaniTrickz.in इन डोमेन के आगे जो हम उप डोमेन बनाते है उसे Sub डोमेन कहते है | जैसे - Shop.GyaniTrickz.in CPanel से Sub डोमेन कैसे बनाये - स्टेप 1. सबसे पहले आपको CPanel में Login करना है | स्टेप 2. CPanel में लोगिन करने के बाद आपको डेटाबेस, FTP, FileZilla, PHP, MyAdmin Etc.... इन सबमे आपको डोमेन Tab खोजना है | स्टेप 3. डोमेन TAB में आपको

फ्री में वेबसाइट के लिए SSL सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे (हिंदी में)

Image
अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपने SSL सर्टिफिकेट के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो ये पोस्ट पढ़ने के बाद सब जान जायँगे | SSl सर्टिफिकेट आपको गूगल में अच्छा रैंक देता है | गूगल Guidelines के अनुसार SSL सर्टिफिकेट होने वाले वेबसाइट को पहला Preference दिया जाता है | SSL सर्टिफिकेट आपकी और भी कई तरह से मदद करता है और इसके कई फायदे है जो में आपको निचे बताऊंगा SSL सर्टिफिकेट क्या होता है - SSL सेटिफिकेट का Full Form होता है सिक्योर सॉकेट लेवल (Secure Socket Level) होता है | बिना SSl सर्टिफिकेट वाली साईट को सिक्योर साईट का दर्जा नहीं दिया जाता है ये साईट Http:// के साथ खुलती है और SSL सर्टिफिकेट Https:// के साथ खुलती है | SSL सेटिफिकेट वैसे तो ज्यादातर पैसे के होते है डोमेन प्रोवाइडर जैसे - GoDaddy, Bigrock आदि इनके पैसे लेते है पर आज में आपको एक ऐसी साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ जो फ्री में SSL सर्टिफिकेट देती है SSL सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे - स्टेप 1. फ्री SSL Certification के लिए आपको सबसे पहले CloudFlare इस वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर Sign Up पर क्लिक करन

Paypal में बैंक अकाउंट 2-3 दिन में Verify कैसे कराये ( हिंदी में )

Image
 Paypal एक वर्ल्डवाइड पेमेंट सिस्टम है जहा आप ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर, मनी रिसीव कर सकते है Paypal एक तरह से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम हैं लगभग सभी देशो में paypal सर्विस उपलब्ध है बस कुछ देशो को छोड़कर Paypal अकाउंट कैसे बनाये Paypal पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत होगी | 1. ईमेल अकाउंट 2. पैन कार्ड 3.बैंक अकाउंट 4.डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड 5. मोबाइल नंबर Paypal अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर Paypal.com लिखना होगा स्टेप 2. राईट साइड के हैडर पर Sign Up लिखा होगा आपको वहाँ क्लिक करना होगा स्टेप 3. अब आपके सामने एक फॉर्म होगा जिसके शुरुवात में आपको अपने अकाउंट का टाइप Choose करना होगा यहाँ आपको दो आप्शन दिखाए देंगे individual अकाउंट और Business अकाउंट यहाँ आपको Individual अकाउंट Choose करना है स्टेप 4. इसके बाद आपको अपना वैलिड ईमेल और पासवर्ड लिखना है और Continue पर क्लिक करना है स्टेप 5. अब आपको अपना नाम, address, पिन कोड, मोबाइल नंबर लिखना है और Agree And Continue पर क्लि

(Big Loot) Amazing Navratri App - Click ADS Earn Free Paytm Cash AndRecharge (Hindi)

Image
How To Earn Paytm Cash From Amazing Navaratri :- 1. First Of All Download Amazing Navratri App From Play Store ( Click Here To Go Directly On Play Store ) 2. Download And Install The App 3. Click On Sign Up 4. Important Step Fill The Sponsor ID Correctly - 9799505508 5.Enter Your Real Name,Password, And Mobile Number 6. Next Agree Terms And Conditions 7. Verify Your Mobile Number Using OTP 8. You Will See Many Ads On On Home Page 9. Go To Your Today Task Section And Click On Ad 10. You Will Get Rs. 1 Per Ad How To Redeem Earned Money :- 1. Go To Menu 2. Click On Wallet Select Your Wallet = Paytm,Oxigen,Mobikwik 3. Enter Your Mobile Number And Amount 4. Click On Submit You Will Get Money In 24 Hours How To Refer And Earn :- 1. Go to Menu 2. Select Share App 3. You Will See Your Refer Code 4. Share With Your Friends And Get Money

माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया वायरस फ्री ब्राउज़र

Image
एक तरफ जैसे टेक्नोलॉजी है उसी दूसरी तरफ वायरस भी है जिसके अटैक का खतरा हमेशा बना रहता है | कंप्यूटर में ज्यादातर वायरस ब्राउज़र की मदद से आते है इसी पर कारवाही करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया ब्राउज़र बनाने का फैसला किया है | जो मैलवेयर यानी वायरस फ्री होगा | एक रिपोर्ट में सामने आया है की लाये जाने वाला ब्राउज़र अभी टेस्टिंग में है | बताया जा रहा है की इस फीचर को कंपनी अपने पहले से मौजूद ब्राउज़र एज में देगी | इस फीचर को विंडोज में डिफेडर एप्लीकेशन गार्ड के नाम से लाया जा रहा है और इसे विंडोज 10 इनसाइडर ने दिया जायगा | यह ब्राउज़र, ब्राउज़र के अंदर ही एक वर्चुअल पिसी क्रिएट करेगा | जिससे यह ब्राउज़र कंप्यूटर को अलग कर देगा | यह स्टोरेज, ऐप्स सबको अलग कर देगा जिससे मैलवेयर ऒर वायरस कंप्यूटर को इफ़ेक्ट नही कर सकेगा |

5 मिनट में इनस्टॉल करे Wordpress

Image
वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको वेब होस्टिंग लेनी होगी अगर आपने वेब होस्टिंग नही ली है या आप इसके बारे में नही जानते है तो यहाँ क्लिक करके जान सकते है | इसके अलावा जरूरी है की आपने एक कस्टम डोमेन लिया हो वो कोइ-सा भी हो सकता है .Com, .in या कोई दूसरा तो आईये जानते है की C-Panel की मदद से वेब होस्टिंग कैसे ले 1. सबसे पहले जहा से आपने वेब होस्टिंग ली है उसका C-Panel खोलिये वहाँ आपको Softaculous App Installer दिखाइ देगा उस पर क्लिक करिये | 2. वहाँ आये ऑप्शन से Wordpress Choose करे | 3. इसके बाद एक पेज खुलेगा जहा इनस्टॉल लिखा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये | 4. यहाँ सबसे पहले ऑप्शन में Choose Protocol लिखा होगा वहाँ आप Http:// और https:// choose कर सकते है अगर आपने अपने डोमेन का Ssl सर्टिफिकेट लिया हुआ है तो ही Https:// सेलेक्ट होगा | 5. अगले ऑप्शन में Choose Domain लिखा होता है वह से आप अपना डोमेन Choose करे | 6. In Directory ऑप्शन में आप अगर अपने डोमेन के आगे कोई डायरेक्टरी लगाना चाहते है तो लगा सकते है इसके अलावा इसे हटा सकते है | 7.Site Setting Section में आपको अ

ऑनलाइन रोजाना 500-1000 रुपये कैसे कमाये

Image
आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करता है, अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते ही है तो आप सोचते होंगे की काश मै भी ऑनलाइन थोड़े पैसे कमा लू , पर कैसे | आज की पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेंगे | अगर आप के पास G-Mail एकाउंट है ओर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है | तो आईये जानते है - इंटरनेट पर पैसे कमाने के अनेक जरिये है जिनमे से प्रमुख निम्न है - 1.Google Adsene 2.Google Adwords 3.Blogger 4.Google Checkout 5.Online Writing Job 6.Online Survery Complete Job 7.Captcha Solveing Job 1. Google Adsense - अगर आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट है या कोई ब्लॉग है तो आप गूगल एडसेंस का प्रयोग करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा सकते है | गूगल एडसेंस आपको हर क्लिक का पैसा देता है | 2. Google Adwords - गूगल एडवर्ड्स ऑनलाइन कमाई का एक साधन है, इसके माध्यम से Google आपके प्लेटफार्म पर दूसरे लोगो का प्रोडक्ट दिखता है ओर आपको ऐसा करने का पैसा देता है | 3. Google Checkout - जिस पर बैंक में लेन देंन करने पर शुल्क यानी टैक्स बैंको

Xiaomi रेडमी 4X स्मार्टफोन लॉन्च 4GB रेम से है लैस

Image
चीन की लोकप्रिय कम्पनी Xiaomi रेडमी ने अपना नया फ़ोन रेडमी 4x लॉन्च कर दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है की यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है जिसका पहला वैरिएंट 2GB रेम/16GB स्टोरेज के साथ मिलता है ओर दूसरा वैरिएंट 3GB रेम/32 GB स्टोरेज के साथ मिलता है | 2GB रेम वाले फ़ोन की Price 6,792 रुपये और 3GB रेम वाले फ़ोन की Price 10,277 रुपये रखी गयी है | इसके सभी फीचर्स नीचे दिए गए है| NETWORK GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE LAUNCH  Market  Available  Date  Released 2017, March BODY Dimensions 139.2 x 70 x 8.7 mm (5.48 x 2.76 x 0.34 in) Weight 150 g (5.29 oz) SIM Dual SIM (Nano-SIM/ Micro-SIM, dual stand-by) DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors Size 5.0 inches Resolution 720 x 1280 pixels Multitouch Yes Supporting PLATFORM OS Android 6.0.1 (Marshmallow) Chipset Qualcomm MSM8940 Snapdragon 435 CPU Octa-core 1.4 GHz Cortex-A53  GPU Miui-8 MEMORY  Card Slot microSD, up to 256 GB (uses SIM 2 slot) Storage Varient 16 GB, 2 GB RAM or 32 GB,

नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, 4 जीबी रेम से है लैस

Image
जेडटीई का नया स्मार्टफोन नूबिया एम2 लाइट लांच हो गया है| फ़ोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है| यह फ़ोन आपको ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट में उपलब्ध होगा| इसे यूज़र्स अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते है| यह 9 मई दोपहर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा| नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन को सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया गया था| यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है| जबकि चाइना ने यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट ओएस पर काम करता है| आइये इसके फीचर जानते है| कैमरा - जेडटीई का यह फ़ोन 13 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे के साथ आता है| इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जो की ग्रहको को कमाल की सेल्फी लेने में मदद करता है | फीचर्स - नूबिया एम2 में औकटा कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है| इसके साथ फ़ोन में 4 जीबी रेम है| इसमे 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है | कनेक्टविटी - कनेक्टविटी के लिए फ़ोन में 4जी VoLTE सपोर्ट , ब्लूएटूथ 4.0, यूसबी ओटीजी,फिंगरप्रिंट रीडर आदि फीचर दिए गए है | बैटरी - अगर बेटरी की बात करे तो इसमे 300m

फ्लिपकार्ट 'बिग 10 सेल' 14 मई से शुरू, प्रोडक्ट पर मिलेगी भारी छूट

Image
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आखिरी दिन, फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट ओर ऐप पर फिर से एक नई सेल की शुरुवात करने जा रही है जिसे फ्लिपकार्ट ने 'बिग 10 सेल' नाम दिया है| बिग 10 सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी के साथ खरीदारी की है | इसलिए क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहकों को कैशबैक भी मिलेगा | इसके अलावा निशुल्क शॉपिंग और कई कांटेस्ट में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा | मोबाइल कंपनी जैसे सैमसंग,, ओप्पो, वीवो, ओर लेनोवो इस सेल के लिए साझेदार इसलिए इन स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा | इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रिप ओर साइट पर मुफ्त खरीदारी करने का मौका भी होगा | ऐसा बताया जा रहा है की कंपनी ने अपनी 10वी सालगिरा पर यह ऑफर की शुरुवात की है | हालांकि अभी सभी कॉन्टेक्स्ट की जानकारी उपलब्ध नही हुई है| फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान हर घंटे मुफ्त वाउचर भी दिए जायँगे | ऐसा बताया जा रहा है की यह सेल 14 मैं से शुरू होगी जो की अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की आखिरी तारीख है | फ्लिपकार्ट चुनिंदा प्रोडक्ट पर 10 ऑफर देगी |

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 11 मई से शुरू, स्मार्टफोन पर मिलेगी बड़ी छूट

Image
अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग साइट ने फिर से अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की वापसी की है | ऐसा बताया जा रहा है की यह 11 मई से 14 मई तक आयोजित होगी | इस सेल में लगभग सभी प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा | अमेज़न के अनुसार सेल में स्मार्टफोन एक्सेसरीज ओर अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 50  प्रतिशत  तक की छूट मिलेगी ओर सिटीबैंक कार्ड वालो को कैशबैक आफर भी दिया जायगा | स्मार्टफोन की ब्रांड जैसे सैमसंग पर 18 प्रतिशत की छूट ओर मोटोरोला कंपनी के मोबाइल्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट ओर कूलपैड पर 9 प्रतिशत की छूट ओर वनप्लस पर एक्सचेंज ऑफर ओर नो-कॉस्ट ईएमई की तरह के कई आफर देंगे | इसके अलावा सिटीबैंक डेबिट ओर क्रेडिट कार्ड के साथ वेबसाइट से खरीदी पर 10 प्रतिशत की छूट ओर मोबाइल ऐप से खरीदी पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा | इसके अलावा अमेज़न इस बार अपने ऐप ओर वेबसाइट दोनो पर कांटेस्ट भी आयोजित कर रही है | इसके इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को अमेज़न पे का इस्तेमाल करना होगा ओर वो इसमे हिस्सा ले सकते है | जिसके द्वारा उन्हें हर घंटे में 1 लाख तक का कैशबैक मिलने का मौका होगा | ऐप पर हर खरीदारी पर जो 500 रुपये से अधिक की हो