Posts

Showing posts from March, 2017

देखिये अपने आप को कार्टून कैरेक्टर में|See yourself in the cartoon character

Image
क्या आपका भी सपना है अपने आप को या अपने फ्रेंड या रिश्तेदार को कार्टून कैरेक्टर में देखने का | नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरिन सुखवाल आप पढ़ रहे है GyaniTrickz.in तो चलिये शुरू करते है | क्या आप अपने आप को किसी कार्टून कैरेक्टर या फिर किसी स्टीकर में देखना चाहते है | क्या यह संभव है आपके एंड्राइड फ़ोन में, जी हाँ दोस्तों ऐसा संभव है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस नीचे दिए गये तरीको को फॉलो करना है - 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Bobble Keyboard नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी हैं जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या एंड्राइड प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है| 2. इसे डाउनलोड / इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे | 3. जब आप इसे ओपन करते है तब ही वो आपसे आपके फेस की एक सेल्फी लेने को बोलता है | 4. सेल्फी लेने के बाद आप जब Next स्टेप पर जाते है तो वो आपके फेस को कस्टमाइज करने को बोलता है | ( यहाँ आप अपने फेस में जो एक्सटर्नल पार्ट आये है उन्हें हटा सकते है फेस ठीक कर सकते है और हेयर का कलर ठीक कर सकते है) 5. इसके बाद आपको यह लोडिंग सर्किल दिखाता है कुछ देर इंतज़ार करने

गूगल एडसेंस क्या है ? What Is Google Adsense?

Image
नमस्कार दोस्तों ज्ञानिट्रिकज़ की नई पोस्ट में आपका बहुत बहुत स्वागत है आज की पोस्ट एडसेंस के बारे में है की एडसेंस क्या है अगर आप एक ब्लॉगर या यूटुबेर है तो आपने एडसेंस का नाम जरूर सुना होगा तो चलिये जानते है गूगल एडसेंस के बारे में - क्या है एडसेंस ? गूगल एडसेंस एक एड नेटवर्किंग साइट है जो की गूगल द्वारा लांच की गयी है एडसेंस दूसरी एड नेटवर्किंग साइट्स से बहुत बेहतर है | एडसेंस का इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग/वेबसाइट पर कर सकते है | गूगल एडसेंस उसी तरह एड दिखाता है जिस तरह टीवी पर एड आते है यह एड कई प्रकार के होते है जैसे - 1.बैनर एड्स 2.स्किपबल एड्स 3.अन-स्किपबल एड्स 4.वीडियोस के बीच में आने वाले एड्स और भी कई प्रकार के एड्स......... लेकिन जितना एडसेंस आसान दिखता है उतना है नही अगर आपने अपनी ब्लॉग/वेबसाइट इसलिए बनायीं है ताकि आप एडसेंस से अछे खासे पैसे कमा ले तो आप एडसेंस के लिए फॉर्म भर सकते है बट एडसेंस की भी कुछ टर्म्स एंड कंडीसनस है जिन्हें में नीचे बता रहा हूँ  एडसेंस की पसंद और ना पसंद - अगर आप एक ब्लॉगर यूटुबेर है और एडसेंस यूज़ करना चाहते है

घर पर वायरलेस इयरफोन कैसे बनाये

Image
वायरलैस ईयरफोन का चलन आईफोन 7 के बाद से शुरु हो गया है। एप्पल आईफोन 7 वायरलेस इयरफोन वाला पहला स्मार्टफोन बना है। यह फ़ोन 2016 में पब्लिक के सामने पेस किया गया था | तभी से लोगो को वायरलेस इयरफोन का शोक हो गया है पर जो मिडेल-क्लास लोग है वो वायरलेस इयरफोन का केवल ख्वाब देख सकते है इसलिए में यह पोस्ट लाया हु तो चलिये जानते है की वायरलेस इयरफोनहोता क्या है और कैसे काम करता है | दरअशल वायरलेस इयरफोन नॉर्मल इयरफोन की तरह ही होता है | सिर्फ यह अंतर है की इन इयरफोन के वायर नही होते है इनका जैक मोबाइल में लग जाता है और हैडफ़ोन आपके कानो में यह रेडियो ट्रांसमीटर की साहयता से आवाज का आदान-प्रदान करते है| आज डेली न्यूज़ की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे तो चलिये शुरू करते है | 1.सबसे पहले आपको अपने पुराने इयरफोन को बीच में से काटना होगा | 2. इसके बाद इयरफोन के एक हिस्से का जो वायर है उसे दूसरे हिस्से से थोड़ा बड़ा काट ले| 3.इसके बाद वायर के नीचे हिस्से को भी काट ले| 4.अब जो वायर कटा है उसे थोड़ा जला ले और चाकू या ब्लेड से गिस ले| 5.इसके बाद दोनों वायर को जोड़ ले| 6.ब्लूटूथ मॉड्यूल ले

(LOOT)Slide App Loot Get Rs. 5 On Per Refer(With Pictures)

Image
नमस्कार दोस्तों में अरिन आपका ज्ञानीट्रिकज़ की एक और नई पोस्ट में तहे दिल से सवागत करता हु। और आज की पोस्ट का टाइटल है (Slide App Loot Get Rs. 5 On Refer And Earn) जी हा दोस्तों में आपको बताऊंगा की आप स्लाइड के रेफेर एंड Earn प्रोग्राम से 5 रूपए का बोनस कैसे पा सकते है। तो चलिए शुरू करते है।   स्लाइड एप्प इनस्टॉल कैसे करे स्टेप 1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके स्लाइड एप्प अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना है। 5 रूपए का बोनोस पाने के लिए इस लिंक से डाउनलोड करे स्टेप 2. इसे इनस्टॉल करे इनस्टॉल करने के बाद यह आपसे आईडी बनाने को बोलेगा आप अपने ईमेल का यूज़ करके भी आईडी बना सकते है उसके निचे ही Login In With Facebook लिखा होता है वहा क्लिक करके आप फेसबुक से भी आईडी बना सकते है जब आप इस पर क्लिक करते है| तो यह आपका फेसबुक ईमेल और पासवर्ड पूछता है ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद यह आपसे परमिशन मांगेगा जिस पर आपको ओके करना है| ओके करने के बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा आप वहा अपना मोबाइल नंबर डाल कर मेसेज वेरिफिकेशन से वेरीफाई करके आप स्लाइड एप्प का मजा ले सकते है इसके अलावा आप

Jio Live Tv एप्प को 3G फोन में कैसे यूज़ करे

Image
GyaniTrickz के सभी पाठको का मेरा तहे दिल से स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में आज आपको में Jio Live Tv के बारे में बताऊंगा की यह क्या है और कैसे काम करता है और आप Jio Live Tv एप्प जो की केवल 4जी फोन के लिए है उसे आप 3जी फोन में कैसे उसे कर सकते है तो चलिए जानते है की Jio Live Tv एप्प को 3जी में यूज़ कैसे करे जिओ के बारे में तो आप सभी जानते है जिओ ने इंटरनेट की दुनिया को बदल कर रख दिया है जिओ ने सभी को अपनी और आकर्षीत किया है और अपना दीवाना बना दिया है   Jio Live Tv App Chalaye 3G Phone Par   Read This -  रिलायंस जिओ का रिचार्ज अब पेयतम पर भी उपलब्ध [Jio live tv एप्प पर एक से बढ़कर एक चैनल देखने को मिलते है वो भी बिलकुल फ्री ये भी एक कमाल की बात है जिन लोगो के 4G फोन है उनके तो मजे है लेकिन 3G फोन वाले नेट से परेशान है क्योकि जिओ 3G में नही चलता है जब My Jio एप्प शुरू में आया तो वो एप्प केवल उसी फोन में चलता था लेकिन अब जब जिओ नें अपने सभी एप्प अपडेट किये तो MY JIO एप्प दूसरे फोनो में चलने लगा में भी अपने 3G फोन के अंदर jio Live Tv के मजे ले रहा हु स्टेप1. सबसे पहले Jio Live Tv Applic