ये 8 फ़ोन है दुनिया के सबसे फ़ास्ट स्मार्टफ़ोन, कम किंमत में है सबसे दमदार

यदि आप 10000 रूपए के टॉप बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो कोई चिंता कि बात नहीं है आपके पास इससे खरीदने का मौका है। टेक्नोलॉजी हर समय सस्ती होती जा रही है, जैसे कि 16MP बेक कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले और फ़िंगरप्रिंट सेंसर जैसे स्मार्टफ़ोन आजकल 10,000 से कम में भी मिलने लगे है। इसके अलावा, बैटरी कि क्वालिटी का मतलब यह है कि यूजर को अपने फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नहीं है। आपको कौन-सा फ़ोन खरीदना चाहिए? हमने आपके लिए 10,000 तक के बहुत हि अच्छे फ़ोन पसंद किये है और उनकी टॉप लिस्ट बनाई है। 
image source : youtube
1. श्याओमी रेड्मी नोट 4
यह 10,000 कि किंमत का सबसे फ़ास्ट और सबसे दमदार स्मार्टफ़ोन है। इसमें स्नेपड्रैगन 625 का प्रोसेसर है, जो कि आपको बेहतरीन परफॉरमेंस का अनुभव कराएगा। साथ हि इसकी बैटरी लाइफ भी ज्यादा है जिससे आपको इससे बार बार चार्ज करने कि जरूरत नहीं है। यह फ़ोन इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन बताया जाता है। इस फ़ोन ने इंडिया में 1 महीने के भीतर 25 लाख यूजर को अपने कब्जे में कर लिया है।
2. श्याओमी रेड्मी 4
यह स्मार्टफ़ोन भी 10,000 रूपए कि लिस्ट में आता है। इसमें परफॉरमेंस के लिया स्नेपड्रैगन 435 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4100 एमएच कि बैटरी है। यह 2 वरिएन्ट  में आता है जिसमे से एक में फिंगरप्रिंट नहीं है।
3. यु यूरेका ब्लैक
इसमें क्लवाकॉम स्नेपड्रैगन 430 का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें प्रीमियम लुक डिजाईन दिया गया है। यह 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
4. लेनोवो के6 पॉवर
लेनोवो ने के6 पॉवर को रेड्मी 4 कि टक्कर के लिए उतारा है। इसमें क्लवाकॉम स्नेपड्रैगन 430 का प्रोसेसर व 4000 एमएच कि बैटरी है। यह 3जीबी और 4जीबी वरिएन्ट में आता है।
5. मोटो ई4 प्लस
मोटो ई4 प्लस कि ख़ास बात है इसकी बड़ी बैटरी लाइफ, इसमें 5000 एमएच कि बैटरी है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 13एमपी का बेक कैमरा है।
6. श्याओमी रेड्मी 4ए
यह स्मार्टफ़ोन 6000 के बजट में सबसे बढ़िया फ़ोन माना जाता है। इसमें क्लवाकॉम स्नेपड्रैगन 420 एसओसी का प्रोसेसर है। लेकिन यह श्याओमी के अन्य फ़ोन से पावरफुल नहीं है। यह 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम के साथ आता है।
 7. मोटो जी4
यह स्मार्टफ़ोन इस लिस्ट का अच्छा फ़ोन है। यह सबसे बेस्ट सॉफ्टवेर को सपोर्ट करता है। इसमें क्लवाकॉम स्नेपड्रैगन 617 एसओसी प्रोसेसर है और इसमें मोटोरोला का ऑप्टिमाइजेशन भी है। इस फ़ोन कि परफॉरमेंस सबसे बेस्ट है, इसलिए यह एक बढ़िया फ़ोन है। इसमें 3000 एमएच कि बैटरी और 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम है।
8. मिज़ू एम5
अपने मिज़ू का नाम तो पहले हि सुना होगा। लेकिन, ये फ़ोन एक अच्छे डिजाईन के साथ आता है। ये फ़ोन श्याओमी को टक्कर कि लिस्ट में आता है। इसका डिजाईन पहले के फ़ोन से बिल्कुल सिंपल है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। इसकी परफॉरमेंस रेड्मी 4ए से भी अच्छी है। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें 3070 एमएच कि बैटरी दी गई है। ये 2जीबी रैम और 3जीबी रैम वरिएन्ट में आता है।

Comments

  1. Best mobile friendly quotes website forBirthday wishes must check

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Newsdog Loot Get 50 Rs On Signup And 30 Rs Per Refer

How to use Diabolic Traffic Bot in hindi

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018