Android Mobile ko Format kaise kare



Android Mobile ko Format kaise kare
how to format android mobaile in hindi
dosto android  mobaile ko format karne ke fayde or format karene ke nuksan or android mobaile format keese kre sari jankari -

android mobiles का use बहुत बढ गया है करोड़ो लोगो इसका उपयोग कर रहे हैं और लगातार यह संख्या बढती ही जा रही है ।

कई बार हम मोबाइल में कई तरह के features और app install कर लेते हैं जिससे Phone के system पर bad effect पड़ता है और मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है और ये hang भी होने लगता है ।
फिर हम इसका उपाय ढूंढने लगते हैं कि मोबाइल को सही स्थिति में कैसे लाएं ।

इसका उपाय है कि मोबाइल के unusable apps को uninstall कर दिया जाए ।

लेकिन इसके बाद भी कुछ वायरस और फाइल मोबाइल मे रह जाते है ।
जिससे मोबाइल पूरी तरह से ठीक नही होता और कुछ प्रोब्लम रह जाती है ।

ऐसे में केवल एक रास्ता बचता है कि मोबाइल को रिसेट कर दिया जाए ।

यहां मैं आपको बताउंगा कि Android Mobile को कैसे Reset/Format करते हैं ?



Android phone को Reset करने से कई फायदे होते हैं -

● मोबाइल पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा ।
● मोबाइल बिल्कुल अपनी नयी स्थिति में आ जाएगा ।
● मोबाइल से Virus हट जाएगा ।
● मोबाइल Hang नहीं होगा ।
ALL ABOUT FRESH
NEW CANDISHON
VIRUS REMOVED
SMOOTH RUN
HANG PROBLEM REMOVE

इसके अलावा अगर आप मोबाइल किसी को बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल Reset करने के बाद ही उसे बेचे ।
क्योंकि इसमे आपका जरूरी डाटा सेव होता है जिसका उपयोग करके कोई भी आपकी जानकारी का गलत उपयोग कर सकता है ।

इसलिए इसे बेचने से पहले अपना डाटा बेकअप लेकर किसी अन्य जगह सेव कर लें और इसे mobile Format कर दें जिससे मोबाइल से सारा डाटा delete हो जाए ।

(मोबाइल Reset करने पर आपका पूरा डाटा delete हो जाता है जैसे - Mobile memory, Music, Photos, Apps, Settings, No. & Messeges
इसलिए अपने जरूरी data का backup ले लें)



अपने मोबाइल को Reset करने के लिए नीचे दिए simple steps follow करें -

Step.1 - सबसे पहले मोबाइल ऑन करें और Settings में जाएं ।

Step.2 - इसके बाद मोबाइल Backup and Reset में जाएं ।



Step.3 - अब यहां Automatic Backup को Tick ✔ करें और Factory Data Reset पर click करें ।



Step.4 - अब Reset Device पर click करें दें ।



इसके बाद आपका Mobile Reset (Format) हो जाएगा ।

Reset होने के बाद मोबाइल बिल्कुल नयी स्थिति में आ जाएगा, पूरी तरह fresh
अब आप अपने मोबाइल को आसानी से Use कर सकते हैं और अब इसमे Hang होने की problem भी नहीं आयेगी ।

tags - how to know mobaile location
android mobaile,android,android hacks,yourpratik,gyanitrickz,android mobaile ko farmat kre , android mobaile ko format kre 2 min me , android mobaile,seo,blogging,android apks,pubg.

Comments

Popular posts from this blog

Newsdog Loot Get 50 Rs On Signup And 30 Rs Per Refer

How to use Diabolic Traffic Bot in hindi

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018