ये 8 फ़ोन है दुनिया के सबसे फ़ास्ट स्मार्टफ़ोन, कम किंमत में है सबसे दमदार
यदि आप 10000 रूपए के टॉप बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो कोई चिंता कि बात नहीं है आपके पास इससे खरीदने का मौका है। टेक्नोलॉजी हर समय सस्ती होती जा रही है, जैसे कि 16MP बेक कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले और फ़िंगरप्रिंट सेंसर जैसे स्मार्टफ़ोन आजकल 10,000 से कम में भी मिलने लगे है। इसके अलावा, बैटरी कि क्वालिटी का मतलब यह है कि यूजर को अपने फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नहीं है। आपको कौन-सा फ़ोन खरीदना चाहिए? हमने आपके लिए 10,000 तक के बहुत हि अच्छे फ़ोन पसंद किये है और उनकी टॉप लिस्ट बनाई है। image source : youtube 1. श्याओमी रेड्मी नोट 4 यह 10,000 कि किंमत का सबसे फ़ास्ट और सबसे दमदार स्मार्टफ़ोन है। इसमें स्नेपड्रैगन 625 का प्रोसेसर है, जो कि आपको बेहतरीन परफॉरमेंस का अनुभव कराएगा। साथ हि इसकी बैटरी लाइफ भी ज्यादा है जिससे आपको इससे बार बार चार्ज करने कि जरूरत नहीं है। यह फ़ोन इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन बताया जाता है। इस फ़ोन ने इंडिया में 1 महीने के भीतर 25 लाख यूजर को अपने कब्जे में कर लिया है। 2. श्याओमी रेड्मी 4 यह स्मार्टफ़ो