घर पर वायरलेस इयरफोन कैसे बनाये

वायरलैस ईयरफोन का चलन आईफोन 7 के बाद से शुरु हो गया है। एप्पल आईफोन 7 वायरलेस इयरफोन वाला पहला स्मार्टफोन बना है। यह फ़ोन 2016 में पब्लिक के सामने पेस किया गया था | तभी से लोगो को वायरलेस इयरफोन का शोक हो गया है पर जो मिडेल-क्लास लोग है वो वायरलेस इयरफोन का केवल ख्वाब देख सकते है इसलिए में यह पोस्ट लाया हु तो चलिये जानते है की वायरलेस इयरफोनहोता क्या है और कैसे काम करता है | दरअशल वायरलेस इयरफोन नॉर्मल इयरफोन की तरह ही होता है |



सिर्फ यह अंतर है की इन इयरफोन के वायर नही होते है इनका जैक मोबाइल में लग जाता है और हैडफ़ोन आपके कानो में यह रेडियो ट्रांसमीटर की साहयता से आवाज का आदान-प्रदान करते है| आज डेली न्यूज़ की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे तो चलिये शुरू करते है |
1.सबसे पहले आपको अपने पुराने इयरफोन को बीच में से काटना होगा |
2. इसके बाद इयरफोन के एक हिस्से का जो वायर है उसे दूसरे हिस्से से थोड़ा बड़ा काट ले|
3.इसके बाद वायर के नीचे हिस्से को भी काट ले|
4.अब जो वायर कटा है उसे थोड़ा जला ले और चाकू या ब्लेड से गिस ले|
5.इसके बाद दोनों वायर को जोड़ ले|
6.ब्लूटूथ मॉड्यूल ले और वायर्स को सर्किट बोर्ड पर लगा ले|



7.इसके बाद जो ब्लूटूथ मॉड्यूल पर जो बटन है उसे दबाये और फ़ोन से कनेक्ट कर ले आपका वायरलेस ईरफ़ोन बन चूका है|
आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगली मिस्टीरियस पोस्ट में मिस्टीरियस बाते करेंगे तब तक के
लिए जय हिन्द!!!वंदे मातरम
तब तक आप वायरलेस इयरफोन बनाये?

Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018