Jio Live Tv एप्प को 3G फोन में कैसे यूज़ करे

GyaniTrickz के सभी पाठको का मेरा तहे दिल से स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में आज आपको में Jio Live Tv के बारे में बताऊंगा की यह क्या है और कैसे काम करता है और आप Jio Live Tv एप्प जो की केवल 4जी फोन के लिए है उसे आप 3जी फोन में कैसे उसे कर सकते है तो चलिए जानते है की Jio Live Tv एप्प को 3जी में यूज़ कैसे करे जिओ के बारे में तो आप सभी जानते है जिओ ने इंटरनेट की दुनिया को बदल कर रख दिया है जिओ ने सभी को अपनी और आकर्षीत किया है और अपना दीवाना बना दिया है
 Jio Live Tv App Chalaye 3G Phone Par


 Read This - रिलायंस जिओ का रिचार्ज अब पेयतम पर भी उपलब्ध
[Jio live tv एप्प पर एक से बढ़कर एक चैनल देखने को मिलते है वो भी बिलकुल फ्री ये भी एक कमाल की बात है जिन लोगो के 4G फोन है उनके तो मजे है लेकिन 3G फोन वाले नेट से परेशान है क्योकि जिओ 3G में नही चलता है जब My Jio एप्प शुरू में आया तो वो एप्प केवल उसी फोन में चलता था लेकिन अब जब जिओ नें अपने सभी एप्प अपडेट किये तो MY JIO एप्प दूसरे फोनो में चलने लगा में भी अपने 3G फोन के अंदर jio Live Tv के मजे ले रहा हु



स्टेप1. सबसे पहले Jio Live Tv Application अपने 3G मोबाइल में इनस्टॉल करनी होगी।
स्टेप2. इसके बाद ये एप्प आपसे जिओ आईडी और पासवर्ड मांगेगा (यह पासवर्ड आप अपने किसी भी रिश्तेदार के जिओ सिम से आईडी बना कर ईमेल और पासवर्ड वहा डाल कर टीवी का मजा ले सकते है)
आशा करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी इस प्रकार की और पोस्ट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर डेली आये

Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018