गूगल एडसेंस क्या है ? What Is Google Adsense?

नमस्कार दोस्तों ज्ञानिट्रिकज़ की नई पोस्ट में आपका बहुत बहुत स्वागत है आज की पोस्ट एडसेंस के बारे में है की एडसेंस क्या है अगर आप एक ब्लॉगर या यूटुबेर है तो आपने एडसेंस का नाम जरूर सुना होगा तो चलिये जानते है

गूगल एडसेंस के बारे में - क्या है एडसेंस ?


गूगल एडसेंस एक एड नेटवर्किंग साइट है जो की गूगल द्वारा लांच की गयी है एडसेंस दूसरी एड नेटवर्किंग साइट्स से बहुत बेहतर है | एडसेंस का इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग/वेबसाइट पर कर सकते है | गूगल एडसेंस उसी तरह एड दिखाता है जिस तरह टीवी पर एड आते है यह एड कई प्रकार के होते है जैसे -

1.बैनर एड्स

2.स्किपबल एड्स

3.अन-स्किपबल एड्स

4.वीडियोस के बीच में आने वाले एड्स

और भी कई प्रकार के एड्स.........

लेकिन जितना एडसेंस आसान दिखता है उतना है नही अगर आपने अपनी ब्लॉग/वेबसाइट इसलिए बनायीं है ताकि आप एडसेंस से अछे खासे पैसे कमा ले तो आप एडसेंस के लिए फॉर्म भर सकते है बट एडसेंस की भी कुछ टर्म्स एंड कंडीसनस है जिन्हें में नीचे बता रहा हूँ 

एडसेंस की पसंद और ना पसंद -



अगर आप एक ब्लॉगर यूटुबेर है और एडसेंस यूज़ करना चाहते है तो एडसेंस आप बहुत- बहुत स्वागत करता है पर एडसेंस अपनी कुछ शर्तो पर ही एड्स शो करता है एडसेंस यूज़ करने के लिए एडसेंस सबसे पहले तो आपका फॉर्म ऍप्रोव करे तो ही आप एडसेंस यूज़ कर सकते है वैसे एडसेंस बहुत मुश्किल से फॉर्म को ऍप्रोव करता है वो आपकी साइट की क्वालिटी देखता है की आपकी साइट कैसी है अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट की पोस्ट कॉपी करते है तो एडसेंस आपको बिलकुल ऍप्रोव नही करेगा |

एडसेंस की पसंद और ना पसंद -

1.एडसेंस केवल उन्ही ब्लॉग/साइट के फॉर्म ऍप्रोव करता है जिस पर कोई कॉपीराइट स्किल ना हो यानि आपकी साइट पर जो भी पोस्ट या कुछ और हो वो आपके द्वारा ही लिखा हो उसे किसी दूसरी साइट से कॉपी ना किया हो | 2.एडसेंस adult items,other ad networking site,hacking,carding आदि चीज़ों को पसंद नही करता है वो नही चाहता है की वो इन साइट्स पर एड शो करे | 3.किसी दूसरी साइट की इमेजस को कॉपी करके अपनी साइट पर ना डालें | आप एडसेंस के लिए फॉर्म कब भर सकते है - आप एडसेंस के लिए फॉर्म तब भर सकते है जब आपकी साइट पूरी तरह से बन चुकी हो वो अभी एडिटिंग की अवस्था में नही हो | उसमे About Us,Contact Us,Disclamer आदि पेज बन चुके हो याद रखे ये पेज बनाना जरूरी है |

साथ ही आपके हाई क्वालिटी कंटेन्ट हो कंटेन्ट का मतलब है पोस्ट्स यानि आपकी पोस्ट में जो वर्ड है वो कम से कम 300 तो होने चाइये | ऐसा जरूरी नही है की आप के पास 50 पोस्ट हो तब ही एडसेंस फॉर्म भर सकते है ऐसा बिलकुल भी नही है अगर आपके पास 15 पोस्ट भी है और सभी पोस्ट में 500-700 वर्ड्स है तो आप एडसेंस फॉर्म भर सकते है और अपनी साइट पर एड शो कर सकते है

अपने यूट्यूब चैनल पर एड कैसे शो करे -



यूट्यूब चैनल पर एड शो करने के के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब के डैशबोर्ड पर जाइये वह आपको साइडबार में चैनल नाम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दिजीये वहा आपको monitization नाम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिये | वहा आपको सेट अप ए एडसेंस अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिये वह से डायरेक्ट आप एडसेंस का फॉर्म भरने के पेज पर पहुँच जायगे वहा आपको अपनी लैंग्वेज और अपना एड्रेस,नाम,टाइम-जोन,मोबाइल नंबर भरना है ये सब भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप वापस यूट्यूब डैशबोर्ड पर चले जायँगे जब आपका एडसेंस ऍप्रोव हो जायेगा तो आपको एडसेंस का ईमेल आ जायेगा तब आप अपनी वीडियोस मोनेटाइज करके यूट्यूब वीडियोस पर एड्स शो कर सकते है|

आशा करता हु की यह पोस्ट आपके काम आयी होगी इसी प्रकार की और पोस्ट्स पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर डेली आये और अपने फ्रेंडस के साथ शेयर करे और तब तक जीमेल के नई फीचर का आनन्द ले बहुत जल्द एक नयी पोस्ट में मिलेंगे तब तक पढ़ते रहिये ज्ञानीट्रिकज़
जय हिन्द!!!!वंदे मातरम

For Join Our Whatsapp Broadcast Send A 'JOIN' To +919950488983

Keep Visiting,Keep Supporting 

Comments

  1. Thanks Karanveer Singh For Your Support
    Keep Supporting,Keep Visiting

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Newsdog Loot Get 50 Rs On Signup And 30 Rs Per Refer

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018

How to use Diabolic Traffic Bot in hindi