फ्लिपकार्ट 'बिग 10 सेल' 14 मई से शुरू, प्रोडक्ट पर मिलेगी भारी छूट

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आखिरी दिन, फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट ओर ऐप पर फिर से एक नई सेल की शुरुवात करने जा रही है जिसे फ्लिपकार्ट ने 'बिग 10 सेल' नाम दिया है| बिग 10 सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी के साथ खरीदारी की है | इसलिए क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहकों को कैशबैक भी मिलेगा | इसके अलावा निशुल्क शॉपिंग और कई कांटेस्ट में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा | मोबाइल कंपनी जैसे सैमसंग,, ओप्पो, वीवो, ओर लेनोवो इस सेल के लिए साझेदार इसलिए इन स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा | इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रिप ओर साइट पर मुफ्त खरीदारी करने का मौका भी होगा | ऐसा बताया जा रहा है की कंपनी ने अपनी 10वी सालगिरा पर यह ऑफर की शुरुवात की है | हालांकि अभी सभी कॉन्टेक्स्ट की जानकारी उपलब्ध नही हुई है| फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान हर घंटे मुफ्त वाउचर भी दिए जायँगे | ऐसा बताया जा रहा है की यह सेल 14 मैं से शुरू होगी जो की अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की आखिरी तारीख है | फ्लिपकार्ट चुनिंदा प्रोडक्ट पर 10 ऑफर देगी |

Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018