5 मिनट में इनस्टॉल करे Wordpress

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको वेब होस्टिंग लेनी होगी अगर आपने वेब होस्टिंग नही ली है या आप इसके बारे में नही जानते है तो यहाँ क्लिक करके जान सकते है | इसके अलावा जरूरी है की आपने एक कस्टम डोमेन लिया हो वो कोइ-सा भी हो सकता है .Com, .in या कोई दूसरा तो आईये जानते है की C-Panel की मदद से वेब होस्टिंग कैसे ले
1. सबसे पहले जहा से आपने वेब होस्टिंग ली है उसका C-Panel खोलिये वहाँ आपको Softaculous App Installer दिखाइ देगा उस पर क्लिक करिये |


2. वहाँ आये ऑप्शन से Wordpress Choose करे |



3. इसके बाद एक पेज खुलेगा जहा इनस्टॉल लिखा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये |



4. यहाँ सबसे पहले ऑप्शन में Choose Protocol लिखा होगा वहाँ आप Http:// और https:// choose कर सकते है अगर आपने अपने डोमेन का Ssl सर्टिफिकेट लिया हुआ है तो ही Https:// सेलेक्ट होगा |
5. अगले ऑप्शन में Choose Domain लिखा होता है वह से आप अपना डोमेन Choose करे |
6. In Directory ऑप्शन में आप अगर अपने डोमेन के आगे कोई डायरेक्टरी लगाना चाहते है तो लगा सकते है इसके अलावा इसे हटा सकते है


|
7.Site Setting Section में आपको अपने साइट का नाम ओर Descripation लिखना होगा |
8.इसके बाद आपको वर्डप्रेस में लॉगिन करने वाला यूजरनाम ओर पासवर्ड Choose करना है | EXAMPLE OF PASSWORD - Windows#45 (Strong Pass.)
9. इसके बाद आपको अपनी वर्किंग ईमेल डालनी है ओर चूज़ लैंग्वेज में अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है |
10. Select Plugins में Limit Login Attempts को सेलेक्ट कर ले ताकि आपकी आईडी कोई खोलने लगे और वो 3 टाइम से ज्यादा गलत पासवर्ड डाल दे तो ये आपको नोटिफाई करेगा |



11. इसके बाद सेलेक्ट थीम में अपनी मनपसंद थीम चुने ओर इनस्टॉल पर क्लिक कर दे |
आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल हो चुका है अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड खोलने के लिए http://www.YourSite.com/wp-admin यूआरएल डाले और अपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर एंटर करे |

Comments

Popular posts from this blog

Newsdog Loot Get 50 Rs On Signup And 30 Rs Per Refer

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018

How to use Diabolic Traffic Bot in hindi