सुल्तान VS टाईगर जिंदा है.. खुद की फिल्मों को टक्कर दे रहे हैं सलमान खान...

अगर ट्यूबलाइट को नजरअंदाज कर दिया जाए.. तो सलमान खान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान रही है। अली अब्बास जफर ने निर्देशन में बनी यह फिल्म सलमान की दूसरी 300 करोड़ी फिल्म थी। वहीं, इस जोड़ी की ताज़ा रिलीज टाईगर जिंदा है भी 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। साथ हि यह सलमान और अली अब्बास जफर की दूसरी फिल्म है। और इस जोड़ी की तीसरी फिल्म भी फाइनल कर दी गई हैं। जिसका नाम 'भारत' है। इस फिल्म की घोषणा सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को की गई थी। इस फिल्म को भूषण कुमार और सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे और यह 2019 की ईद पर रिलीज होगी।



वही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है.. और भारत में फिल्म ने अब तक लगभग 206 करोड़ की कमाई कर ली है। इस हिसाब से देखें तो टाईगर जिंदा है पिछली फिल्म सुल्तान को कड़ी टक्कर दे रही  है।

वहीं सलमान की फिल्म सुल्तान ने अपने पहले हफ्ते में 208.52 करोड़ की कमाई की थी। खास बात है कि फिल्म ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज हुई थी। लिहाजा, फिल्म के पास कमाने के लिए काफी समय था। वहीं, टाईगर जिंदा है को क्रिसमस का फायदा मिल रहा है। और 26 जनवरी तक इस फिल्म के आसपास कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इस हिसाब से फिल्म को काफी फायदा मिलने वाला है। अब देखते हैं सलमान की फिल्म 26 जनवरी तक कितने रुपए कमा लेती है।क्या यह है बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पाता है?

बहरहाल यहां देखिए टाइगर जिंदा है का ट्रेलर -

Comments

Popular posts from this blog

Redmi note 5 Pro huge price dropped

Android Mobile ko Format kaise kare

PUBG Mobile Hack APK Download For Android 2018